T20 WC 2021: Jos Buttler smashed Lankan bowlers out of Sharjah by hitting 100 | वनइंडिया हिन्दी

2021-11-01 6,849



Today in this innings, Jos Buttler appeared for England as the only batsman who has done the job of handling the disintegrating England batting during this first innings. Butler has scored a brilliant century for his team while batting with a bang today and this is the first century by any batsman in this World Cup. Talking about Butler, he also played an unbeaten 71 against Australia.

आज इस पारी में इंग्लैंड के लिए जॉस बटलर एक मात्र ऐसे बल्लेबाज़ दिखाई दिए जिन्होंने इस पहली पारी के दौरान बिखरती हुई इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी को संभाल ने का काम किया है। बटलर ने आज धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी टीम के लिए शानदार शतक लगया है और इस विश्व कप का ये किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा पहला शतक है। बात करें बटलर की तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध भी नाबाद 71 रनों की पारी खेली थी।

#T20WorldCup2021 #EngvsSL2021 #JosButtler